सपना चौधरी के साथ डांस करने के लिए स्टेज पर चढ़ी भीड़, पुलिसवाले लेते रहे सेल्फी
बरेली पहुंची सपना चौधरी के शो में हजारों की भीड़ पहुंची थी. उनकी सुरक्षा के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. लेकिन जैसे ही स्टेज पर सपना चौधरी पहुंचीं तो उनके ठुमको के साथ पुलिसकर्मी भी मस्त हो गए.
सपना चौधरी बरेली पहुंची थीं एक स्टोज शो में परफॉर्म करने के लिए. उन्हें देखने पहुंची हजारों की भीड़ बेकाबू हो गई. उनकी सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस भी भीड़ के सामने बेबस दिखी. वैसे अधिकतर पुलिसवाले सेल्फी लेने में ही मशगूल थे.
पूरे भारत में सपना चौधरी के लाखों फैन्स हैं. रिएलिटी शो बिग बॉस के जरिए उन्होंने घर घर में पहचान बनाई तो बॉलीवुड में भी मौका पाया. कुछ फिल्मों में उन्होंने आइटम डांस किया और अपनी शोहरत को बढ़ाया.
कुछ लोग मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगे जिनको बाउंसरों ने फेंक भी दिया. पुलिस ने भी काफी कोशिशें कीं लेकिन लोगों को मंच पर चढ़ने से रोक नहीं पाए. इसके बाद तो सपना ने मंच छोड़ना ही ठीक समझा.
बरेली में सपना चौधरी ने अपने कई प्रसिद्ध गानों पर डांस किया. हालांकि भीड़ बेकाबू हो गई तो उन्हें पीछे के रास्ते से निकलना पड़ा. भीड़ शाम से ही सपना के आने का इंतजार कर रही थी लेकिन सपना रात करीब 9 बजे पहुंचीं.
ये पुलिसवाले अपने-अपने मोबाइल में वीडियो बनाने और फोटो खींचने लगे. पुलिसकर्मियों ने अपने मोबाइल से सपना चौधरी के डांस की खूब वीडियो बनाई. पुलिसकर्मी सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.